500 करोड़ का स्कैम या बिज़नेस कौन सही कौन गलत संदीप माहेश्वरी या विवेक बिंद्रा ?

500 करोड़ का स्कैम या बिज़नेस कौन सही कौन गलत?

आज कल तेजी से चल रहे एक न्यूज़ को यह साबित रहा है की 500 करोड़ का स्कैम किया गया है और करने वाला ये मानाने को तैयार भी नहीं है की उसने कोई स्कैम किया है आइये इस बात को थोड़ा अच्छे से समझते है।

जैसा की आप सभी को पता होगा की आज कल सोशल मिडिया पर एक विवाद बहोत ज्यादा चल रहा है जो की ऑनलाइन हो रहे स्कैम को लेकर है। अब ये स्कैम है भी या नहीं यह पता करने के लिए जांच करने पर सब सामने आने वाला है।

आपको बता दे की यह केश एक डिजिटल कोर्स को लेकर है जिसमे बताया जा रहा है की कोर्स में कुछ ऐसा है भी नहीं जिसे कोर्स कहा जा सके लेकिन फिर भी इसे एक कोर्स बता कर लोगो को सेल किया जा रहा है।

अब इसे बिज़नेस कहे या स्कैम ये समझने के लिए हमें ये पता करना पड़ेगा की आखिर पूरा माजरा क्या है। बताया ये भी जा रहा है की जिन लोगो ने इस को ख़रीदा है वो कोर्स खरीदने के बाद जब उस कोर्स को देखे यूज़ किये तो उनका कहना है

की इस कोर्स में सिखने लायक कुछ ऐसा था नहीं जिसे देख कर या लर्न करके कुछ मिले तो जब वे लोग अपना पैसा जो भी इस कोर्स में जितना लगाए थे उनको रिफंड करने को बोलते है की मेरा पैसा वापस देदो ये मेरे काम का कोर्स नहीं है मुझसे नहीं हो पायेगा तो उनको ये बोला जाता है की पैसा तो नहीं मिलेगा यदि आप अपना पैसा वापस तो आपको इस कोर्स की सेल करना पड़ेगा।

दोस्तों यदि आपको नहीं पता है तो आपको बता देते है की इस प्रोसेस को अफिलिएट प्रोग्राम बोलते है अफिलिएट प्रोग्राम में होता ये है की यदि एक व्यक्ति किसी प्रोग्राम को खरीदता है और वो कहता है की सिखने के साथ साथ कुछ कमाई भी हो जाये तो उस अफिलिएट प्रोग्राम को सेल करके कुछ कमिसन बना सकता है।

यही चीज इस डिजिटल कोर्स में भी हुआ है लेकिन बताया ये जा रहा है की इस कोर्स वो वैल्यू है नहीं जो की इस कोर्स की कीमत है कोर्स को खरीद चुके है उनके द्वारा ये बताया जा रहा है की इस कोर्स की कीमत 25000 से लेकर लाखो के भींच जिसके पास जितना है उसे उतना दिया जाता है।

दोस्तों आपको बता दे की यह विवाद तब सुरु हुआ जब संदीप माहेश्वरी सर अपने एक वीडियो में कुछ लड़को से इस सकाम के ऊपर बात कर रहे थे हालाँकि इस पुरे वार्ता में किसी का कोई जिक्र था नहीं लेकिन जिन लड़को से बैठो रही थी उनको देख कर विवेक बिंद्रा को यहाँ पता चल गया की उनके कोर्स को स्कैम बताया जा रहा है।

जैसे ही बिंद्रा जी को पता चला तो उनकी टीम संदीप माहेश्वरी से कॉन्टेक्ट करने की कोसिस की हालाँकि संदीप माहेश्वरी का कहना ये भी है की उनको धमकी भी दी जा रही है। यह बात इतनी बढ़ गई है की अब पुरे सोशल मिडिया पे इसी का चर्चा चल रहा है।

500 करोड़ का स्कैम या बिज़नेस
500 करोड़ का स्कैम या बिज़नेस | #stopvivekbindra

Stop vivek bindra

हालाँकि इस स्कैम में बहोत लोग फसे है और जो लोग भी इस स्कैम में फसे है उनका कहना यही है की उन्हें झूठ बोल कर यह कोर्स सेल किया गया और पैसा वापस मांगने पर उन्हें बोलेगा की आप ये झूठ और चार लोगो को बोल कर अपना पैसा वसूल कर सकते है।
आपको बता दे की इस बिच संदीप माहेश्वरी द्वारा चलाया गया हैजटैग #stopvivekbindra बहोत्त सुर्खियों में है

संदीप माहेश्वरी vs विवेक बिंद्रा | Sandeep maheshwari vs vivek bindra

यूट्यूब जगत के दो बड़े यूटूबेर आमने सामने आ गए है आपको बता दे की दोनों ही यूटूबेर की अच्छी खासी पॉपुलेरिटी है।
एक टाइम में संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा की बहोत बनती थी लेकिन अब ये एक दूसरे को स्कैम करने का आरोप लगा रहे है हालाँकि संदीप माहेश्वरी का पलड़ा अभी भरी पर रहा है और बहोत लोग संदीप माहेश्वरी के सुपोर्टे में खड़े होते हुवे नजर आ रहे है।
देखना ये है की आखरी में जित किसकी वैसे तो सभी का यही कहना है की जिन भी लोगो का पैसा फसा है उन्हें वापस मिलना चाहिए।

इसे भी पढ़े

पिछले सप्ताह शेयर बाजार: 60 % तक का रिटर्न देने वाले 5 पेनी स्टॉक्स | Share market today

500 करोड़ का स्कैम , 500 करोड़ का स्कैम या बिज़नेस, stop vivek bindra,

Leave a comment